27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 35 हजार मजदूरों की हालत दयनीय

लेबर यूनियन की बैठक गोपालगंज. इंटक के जिलाध्यक्ष सह मजदूर नेता ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में लेबर यूनियनों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें बिल्डिंग, कंसट्रक्शन लेबर यूनियन गोपालगंज, सुगर लेबर यूनियन खेतिहर-मजदूर यूनियन व मोटर परिवहन कर्मचारी संघ ने भाग लिया. मजदूर नेता ने कहा कि जिले के 35 हजार से अधिक मजदूरों की […]

लेबर यूनियन की बैठक गोपालगंज. इंटक के जिलाध्यक्ष सह मजदूर नेता ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में लेबर यूनियनों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें बिल्डिंग, कंसट्रक्शन लेबर यूनियन गोपालगंज, सुगर लेबर यूनियन खेतिहर-मजदूर यूनियन व मोटर परिवहन कर्मचारी संघ ने भाग लिया. मजदूर नेता ने कहा कि जिले के 35 हजार से अधिक मजदूरों की हालत गंभीर है. इनमें पांच हजार लोग बंधुआ मजदूर के रूप में कार्यरत हैं. 10 हजार मासूम बचे हैं. 12 हजार से अधिक महिला मजदूर हैं, जो दूसरों के खेत-खलिहान, चूल्हा-चौका बरतन का काम कर बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा करते हैं. फिर भी श्रम अधीक्षक इसकी सुधि नहीं लेते हैं. श्रम विभाग में ज्यादातर ताला लटका रहता है. कई जगह समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलता यानी जिले के श्रमिकों की स्थिति दयनीय है. मोदी सरकार ने भी इनके वेतन को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया. आज भी 12 हजार मासिक मजदूरी पर ही सीजनल तथा स्थायी मजदूर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें