29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईइ मेंस में राहुल ने लहराया परचम

फोटो नं- 26गोपालगंज . जिले के थावे प्रखंड के जगदीश बरारी गांव का राहुल कुमार अब आइआइटी इंजीनियर बनेगा. जेइइ मेंस में राहुल ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए 174 अंक प्राप्त किया है. इंजीनियर अवध किशोर साह एवं शिक्षिका अनीता कुमारी का बेटा राहुल शुरू से ही मेधावी रहा है. इसने मैट्रिक की […]

फोटो नं- 26गोपालगंज . जिले के थावे प्रखंड के जगदीश बरारी गांव का राहुल कुमार अब आइआइटी इंजीनियर बनेगा. जेइइ मेंस में राहुल ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए 174 अंक प्राप्त किया है. इंजीनियर अवध किशोर साह एवं शिक्षिका अनीता कुमारी का बेटा राहुल शुरू से ही मेधावी रहा है. इसने मैट्रिक की परीक्षा में टेन सीजीपीए लाकर अपनी प्रतिभा का एहसास परिजनों को करा दिया था. बेटे की सफलता से परिजनों एवं रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है. राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के साथ अपने मामा अनिल कुमार को दिया है.शुभम बनेगा आइआइटीएन फोटो नं-27गोपालगंज . कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता. एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. जी हां, सीमित संसाधन में अपनी मेहनत की बदौलत शहर के शुभम ने 152 अंक लाकर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिखाया है. शहर के वार्ड नं.26 की गृहिणी संगीता श्रीवास्तव और कचहरी में लिपिक पद पर कार्यरत कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव बेटे की इस सफलता से फुले नहीं समा रहे हैं. शुभम का अगला लक्ष्य एडवांस परीक्षा को निकालना है और इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी -पापा एवं गुरुजनों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें