गोपालगंज : जिले से गुजरनेवाले राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार थम–सी गयी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद एनएच 28 पर महाजाम लगा हुआ है. महाजाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है. पथरा से लेकर छवही तक सड़क पर आवागमन ठप हो गया है.
सोमवार से रूक–रूक कर हो रही लगातार बारिश के कारण जजर्र एनएच 28 की स्थिति और भयावह हो गयी है. मंगलवार को नौ बजे सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया. जाम के कारण घर से कार्यालय जाने के लिए निकले लोग या तो घर लौट गये या दोपहर के बाद पहुंचे. गड्ढों में ट्रक के फंसने से जाम की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि इस्ट वेस्ट कोरिडोर योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एनएच 28 पूर्णत: गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है.
जजर्र सड़क पर भारी वाहनों को पार करने में तो और परेशानी है . चालक हरिनाम सिंह ने बताया कि पिछले 20 घंटे में वे मात्र 12 किमी की दूरी तय किये है. उनके टेलर पर फैक्टरी का सामान लदा है. ये स्थिति और दर्द अकेले हरिनाम का ही नहीं बल्कि कई चालकों का है, जो अपना तसला तसली लेकर ट्रक के नीचे ही पेट की आग बुझा के लिए चूल्हा जला रहे हैं.