-मदद हीं वक्त का सबसे बड़ा परोपकार -शमीम -तबलीगी जमायइ के प्रवक्ता ने दिया पैगामफोटो नं-40संवाददाता, गोपालगंजभूकंप के खौफ से जनता परेशान हैं. लोग घरों को छोड़ सड़कों पर वक्त गुजार रहे हैं. हर तरफ अफरा-तफरी और अफवाह का माहौल है. ऐसे में आवश्यकता हैं कि एक दूसरे को साहस दिया जाय और धैर्य के साथ ईश्वर के प्रति लोगों में विश्वास पैदा किया जाये. उक्त बाते तबलीगी जमायइ के प्रवक्ता मौलाना इं. शमीम अहमद ने गोपालगंज में प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि इसान बुरे वक्त से गुजर रहा हैं. ऐसे मे आवश्यकता हैं कि ईश्वर प्रेम मोहब्बत के साथ पूजा अर्चना कर पापों का प्रायश्चित करते हुए क्षमा मांगी जाय. पृथ्वी पर जो कुछ हो रहा हैं वह इंसान के कर्मों का रेवाज और बेहयाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में ईश्वर पृथ्वी को हिला देता है लोग अपने कुकर्मों को पाप नहीं समझ रहे हैं. गैरों के इज्जत को नजर अंदाज कर लोग इज्जत नहीं समझते. इसकी इजाजत कोई भी धर्म और मजहब नहीं देता हैं और प्रकृति खुद इंसान को सबक सिखाती हैं. उन्हांेने कहा कि अपेक्षित लोगों को हिम्मत बड़ा परोपकार हैं. मानवता और धर्म वहीं कहता हैं. इसलिये सभी एक दूसरे के काम आयें. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अली इमाम, पिटमैन साहब, राजेश बाबू जैसे कई बुद्विजीवी उपस्थिति थे.
BREAKING NEWS
भूकंप : धैर्य रखे और ईश्वर के प्रति विश्वास जगाये
-मदद हीं वक्त का सबसे बड़ा परोपकार -शमीम -तबलीगी जमायइ के प्रवक्ता ने दिया पैगामफोटो नं-40संवाददाता, गोपालगंजभूकंप के खौफ से जनता परेशान हैं. लोग घरों को छोड़ सड़कों पर वक्त गुजार रहे हैं. हर तरफ अफरा-तफरी और अफवाह का माहौल है. ऐसे में आवश्यकता हैं कि एक दूसरे को साहस दिया जाय और धैर्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement