21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल ने ग्रामीण युवाओं को किया जागरूक

रक्षा सेवाओं में जाने के लिए युवाओं को किया प्रेरित संवाददाता, हथुआहथुआ स्थित सैनिक स्कूल, गोपालगंज ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सैन्य सेवाओं में जाने के लिए जागरूक किया. सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह एवं हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह ने रतनचक के मुखिया महफूज अंसारी की मांग पर रतनचक पंचायत भवन में कार्यशाला […]

रक्षा सेवाओं में जाने के लिए युवाओं को किया प्रेरित संवाददाता, हथुआहथुआ स्थित सैनिक स्कूल, गोपालगंज ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सैन्य सेवाओं में जाने के लिए जागरूक किया. सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह एवं हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह ने रतनचक के मुखिया महफूज अंसारी की मांग पर रतनचक पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें रतनचक, सोहागपुर, नया गांव, रसूलपुर, खानसामा टोला के युवकों ने भाग लिया. सैनिक स्कूल के अधिकारियों ने युवाओं को एनडीए, सीडीएस एवं एनसीसी के द्वारा सैन्य सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित किया एवं युवाओं के समस्याओं, तैयारी में आनेवाली बाधाओं, देश सेवा से मिलनेवाली संतुष्टि, भविष्य आदि की चर्चा की. मौके पर उपस्थित युवाओं को अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय से जारी पोस्टर व बुकलेट आदि सामग्री का वितरण किया. स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों ने युवाओं को टिप्स दिये. साथ ही अपनी सोच बदलने, अपने कार्यों को ईमानदारीपूर्वक करने, देश व समाज के हित में सोचने आदि विषयों पर आवश्यक सलाह-मशविरा दिया. मौके पर नरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, पप्पू सिंह, रजनीश उर्फ गोलू, मिथिलेश सिंह, फैयाज अंसारी, शहजाद अंसारी, संदीप कुमार आदि थे. सैनिक स्कूल के क्वार्टर मास्टर हरवंश सिंह सहित सैन्य छात्रों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें