एक साथ मिल जुल कर बच्चे और बुजुर्गों ने किया भोजन एक-दूसरे की मदद करने को आतुर थे सभी धर्मों के लोग फोटो न. 3 गोपालगंज . केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के साथ बैठी रुखशाना दहशत के मारे घर में ही पानी की बोतल भूल गयी थी. भीषण गरमी में रुखखाना और उसके बच्चे प्यास से बेहाल हो गये थे. बच्चों को भूख भी लगी थी. उनकी यह दशा देख बगल में बैठी थाना रोड की नीलम देवी ने बिस्कुट का पैकेट और पानी की बोतल बढ़ा दी. कई से भी लोग थे, जो एक-दूसरे को मदद कर रहे थे. रामनरेश नगर मुहल्ले में भी कुछ इसी तरह का नजरा था. जंगलिया चौराहे पर स्थित विवाह भवन परिसर में बैठा दीपक भूख से बेहाल था. वहां मौजूद आरिफ ने उसे समोसे खिलाया. मो फुरकान का बेटा लाडला जहां शांति देवी की गोद में खेल रह था, तो संजय की बेटी राधिका को आसिफ की पत्नी नूरजहां बहला रही थी. इस प्रकार लोगों के बीच भूकंप में जाति-धर्म के बंधन टूट गये थे. सभी एक -दूसरे को मदद कर रहे थे.
BREAKING NEWS
भूकंप ने तोड़ा जाति धर्म का बंधन
एक साथ मिल जुल कर बच्चे और बुजुर्गों ने किया भोजन एक-दूसरे की मदद करने को आतुर थे सभी धर्मों के लोग फोटो न. 3 गोपालगंज . केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के साथ बैठी रुखशाना दहशत के मारे घर में ही पानी की बोतल भूल गयी थी. भीषण गरमी में रुखखाना और उसके बच्चे प्यास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement