14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

गोपालगंज: मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना से वंचित लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी की .सदर प्रखंड की विशुनपुर पूर्वी पंचायत के सिहोरवां गांव के सैकड़ों महिला और पुरुषों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी की . महादलितों का आरोप था कि प्रशासन के द्वारा जान बूझ कर हम महादलितों को […]

गोपालगंज: मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना से वंचित लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी की .सदर प्रखंड की विशुनपुर पूर्वी पंचायत के सिहोरवां गांव के सैकड़ों महिला और पुरुषों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी की .

महादलितों का आरोप था कि प्रशासन के द्वारा जान बूझ कर हम महादलितों को इस योजना से वंचित रखा गया है. मुखिया पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए महादलितों ने प्रशासन व मुखिया के विरुद्ध घंटों नारेबाजी और प्रदर्शन किया .महादलिल रेडियो योजना से वंचित होने की जानकारी लेने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे, लेकिन बीडीओ ने इस योजना में अपनी भूमिका नहीं होने की बात बता कर उन्हें जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलने की सलाह दी .इसके बाद महादलितों ने रेडियो योजना का लाभ नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति बनायी और जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलने के लिए समाहरणालय की ओर चल पड़े .

इन प्रदर्शनकारियों में पूनम देवी ,सरिता देवी , रुक्मिणी देवी ,सोनी देवी ,बासमति देवी , सुभावती देवी ,सुमित्र देवी ,लगनी देवी , योगेंद्र राम ,लक्षमीना देवी ,हीरा लाल राम विंदू देवी व माया देवी सहित सैकड़ों महिला और पुरूष शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें