Advertisement
यूपी की सीमा में तेंदुआ बिहार में हाइ अलर्ट
गोपालगंज : यूपी के सीमावर्ती इलाके में तेंदुए के हमले के बाद इलाके के लोगों में खौफ व्याप्त है. यूपी वन विभाग की टीम ने बिहार के सीमावर्ती गांवों में अलर्ट कर दिया है. यूपी के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि तेंदुआ गंडक नदी के दियारा इलाके के गांवों में हो सकता है. ऐसे […]
गोपालगंज : यूपी के सीमावर्ती इलाके में तेंदुए के हमले के बाद इलाके के लोगों में खौफ व्याप्त है. यूपी वन विभाग की टीम ने बिहार के सीमावर्ती गांवों में अलर्ट कर दिया है. यूपी के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि तेंदुआ गंडक नदी के दियारा इलाके के गांवों में हो सकता है.
ऐसे में चौकन्ना रहने की जरूरत है. ध्यान रहे कि यूपी के तरयासुजान क्षेत्र के ग्राम सिसवा दीगर में एक युवक को घायल कर तेंदुआ गायब हो गया. पांच दिनों से उसकी तलाश हो रही है.
ग्रामीण दिन में वन विभाग की कांबिंग में सहयोग कर रहे हैं, तो रात में जग रहे हैं. चंद्रिका चौहान का पुत्र छबीला चौहान सिसवा नहर में मछली पकड़ने गया था, जहां तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया. युवक जान बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा. बाद में उसने नहर से निकल कर शोर मचाया. वन अधिकारी आरपी सिंह व वन क्षेत्रधिकारी एमबी सिंह, थानाध्यक्ष तरयासुजान भीम यादव, डिप्टी रेंजर कलीमुल्लाह, वन दारोगा शिवजी कुशवाहा के नेतृत्व में खोजी दल तेंदुए की तलाश में जुट गया है. बच्चे व महिलाएं घर से नहीं निकल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement