Advertisement
आंखों के सामने धू-धू कर जल गयी गृहस्थी
गम्हारी में अग्नि कांड के बाद चारों तरफ मचा रहा चीत्कार बैकुंठपुर : प्रखंड के गम्हारी गांव में सोमवार की सुबह 11.30 बजे तक सब कुछ सामान्य था. गांव के लोग गेहूं की कटनी-दउनी में खेत- खलिहान में थे. इस बीच स्व रवींद्र महतो के घर में अचानक लगी आग ने सब कुछ बदल दिया. […]
गम्हारी में अग्नि कांड के बाद चारों तरफ मचा रहा चीत्कार
बैकुंठपुर : प्रखंड के गम्हारी गांव में सोमवार की सुबह 11.30 बजे तक सब कुछ सामान्य था. गांव के लोग गेहूं की कटनी-दउनी में खेत- खलिहान में थे. इस बीच स्व रवींद्र महतो के घर में अचानक लगी आग ने सब कुछ बदल दिया. आधा दर्जन से अधिक घरों के राख में बदल जाने से चारों तरफ चीत्कार मचा हुआ था.
पीड़ित परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.हर घर में कोहराम मचा था. लोगों को रहने के लिए घर बचा और न ही खाने के लिए अनाज. सुचिंद्र महतो के घर की महिलाएं अपनी गृहस्थी को अपनी आंख से जलते देखा. महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. रमेश महतो, सिकंदर महतो, गणोश महतो आदि के भी अरमान जल गये.
पीड़ित सुचिंद्र महतो की बेटी आरती की शादी तय थी. 11 जून को सिरसा गांव से बरात आनी है. परिवार के लोग बेटी की शादी की तैयारी में लगे हुए थे. बेटी की शादी के लिए पिछले छह माह से एक – एक सामान की तैयारी की गयी थी. शादी के लिए लाखों का सामान घर में रखा गया था. इस बीच हुई अग्नि कांड में सारे अरमान जल कर राख हो गये. बेटी के हाथ अब कैसे पीले होंगे, इसको लेकर पूरे गांव के लोग चिंतित हैं. आरती की मां लालमुनी देवी सदमे में बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
एक माह पहले पति की हुई थी मौत
किडनी में बीमारी होने के कारण एक माह पहले रवींद्र महतो की मौत हो गयी थी. तब उसकी 22 वर्षीया पत्नी रूमा देवी के गोद में एक माह का मासूम बच्च था. बड़ी मुश्किल से वह पति की मौत के सदमे को बरदाश्त कर पायी थी. पति के मौत के बाद वह बेसहारा हो चुकी थी. देवर सहारा बने थे. इस बीच हुई अग्नि कांड में रूमा और उसके बच्चे की मौत ने पूरे गांव का दिल दहला दिया है.
भाजपा ने की मुआवजे की मांग
भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने गम्हारी कांड में मृत महिला के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है. देर रात भाजपा नेता ने पीड़ित परिजनों से मिल कर उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया. भाजपा ने कहा है कि अग्नि कांड में पीड़ित परिजनों को राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा कोष से मुआवजा जिला प्रशासन दिलाये. भाजपा ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए सदन तक मामला उठाने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement