13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से पूछा जायेगा कितना बेचा धान

धान घोटाला : गोपालगंज . धान खरीद घोटाले में चौंकानेवाली बात सामने आयी है. बीपीएल के लाभार्थी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैक्स ने कहीं 60 क्विंटल, तो कहीं 90 क्विंटल धान की खरीदारी की है. बरौली, कटेया, विजयीपुर, भोरे, फुलवरिया व सदर प्रखंडों की कई पैक्स में भी बीपीएल के एक किसान से 60 […]

धान घोटाला : गोपालगंज . धान खरीद घोटाले में चौंकानेवाली बात सामने आयी है. बीपीएल के लाभार्थी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैक्स ने कहीं 60 क्विंटल, तो कहीं 90 क्विंटल धान की खरीदारी की है. बरौली, कटेया, विजयीपुर, भोरे, फुलवरिया व सदर प्रखंडों की कई पैक्स में भी बीपीएल के एक किसान से 60 क्विंटल धान खरीदने का मामला सामने आ चुका है. सवाल यह है कि जब बीपीएल परिवार अंत्योदय और बीपीएल का अनाज का लाभ लेते हैं, तो उनके पास 90 क्विंटल धान कहां से आया. अगर वे 90 क्विंटल धान बेचने में सक्षम हैं, तो बीपीएल में उनका नाम कैसे आया. या तो पैक्स वालों ने उनके नाम का फर्जी रसीद कटवा कर धान खरीद में फर्जीवाड़ा किया. पैक्स और व्यापार मंडल में जहां धान क्रय केंद्र खोला गया था, वहां के स्टॉक की जांच में घोटाला परत-दर-परत खुल कर सामने आ रहा है. प्रशासन के अधिकारी अब मंथन करने में लगे हंै कि किसानों से अब जांच किरायी जाये कि उनके द्वारा कितना धान पैक्स को बेचा गया है. किसानों के भौतिक सत्यापन के साथ ही कार्रवाई तय करने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें