-डेढ़ लाख नकद व पांच लाख के गहने हड़प लियेन्याय के लिए कोर्ट की शरण में गयी महिलासंवाददाता, गोपालगंजशादी का प्रलोभन देकर एक महिला से वर्षों संबंध बना कर लाखों रुपये नकद एवं गहने हड़प कर उसे घर से भगा दिया गया है. पीडि़ता ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव की महिला शीला देवी का आरोप है कि उसकी शादी 2011 में गांव के ललित सिंह से हुई थी. अपना घर नहीं होने के कारण ललित सिंह अपने रिश्तेदार जिगना मठ गांव के कृष्णा सिंह के यहां पत्नी के साथ रहने लगा. ललित सिंह ने बुढ़ापे में बंगाली महिला से शादी की थी. पीडि़ता का आरोप है कि कृष्णा सिंह पति ललित की मौत के बाद उससे करने की बात कहता था. इस दौरान वह उसके साथ जबरन संबंध बनाने लगा. इस बीच उसके पति ललित सिंह की 23 नवंबर, 2014 को मौत हो गयी, तो कृष्णा सिंह ने उसे पत्नी की तरह रख लिया तथा उसके डेढ़ लाख रुपये हड़प लिये. इसके बाद उसके लाखों के गहने भी हड़प लिये गये. इधर, पीडि़ता शादी करने की जिद करने लगी, तो उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया. पीडि़ता का कहना है कि वह कई बार जनता दरबार में गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह कोर्ट की शरण में आयी है.
शादी के नाम पर बनाया सबंध, मारपीट कर भगाया
-डेढ़ लाख नकद व पांच लाख के गहने हड़प लियेन्याय के लिए कोर्ट की शरण में गयी महिलासंवाददाता, गोपालगंजशादी का प्रलोभन देकर एक महिला से वर्षों संबंध बना कर लाखों रुपये नकद एवं गहने हड़प कर उसे घर से भगा दिया गया है. पीडि़ता ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement