30 फीसदी से अधिक गन्ने की फसलों की हुई पायरिला से क्षतिफोटो-5पीडीएफ भी हैप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंजकृषि विभाग की टीम रविवार को गन्ने के खेतों में पायरिला कीट की जांच करने पहंुची. अब तक 30 फीसदी से अधिक गन्ने की क्षति इस कीट ने पहुंचायी है. प्रभात खबर ने 16 अप्रैल को पेज नंबर पांच पर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद कृषि विभाग की नींद खुली. कृषि विभाग भी अब मानने लगा है कि गन्ने की फसल में व्यापक क्षति हुई है. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह तथा सहायक निदेशक पौधा संरक्षण विभाग सत्येंद्र कुमार की टीम ने कुचायकोट प्रखंड के सलेहपुर समेत कई इलाकों में गन्ने की फसल की जांच की. जांच में स्पष्ट हुआ कि बड़े पैमाने पर पायरिला कीट से क्षति हुई है. किसानों के लिए अनुदानित दर पर दवा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इस दौरान टीम ने किसानों से भी बातचीत की. रमजीता के किसान तथा सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश पांडेय ने पायरिला कीट को लेकर जिला प्रशासन से लगातार पत्राचार कर आवश्यक कदम उठाने की अपील की थी. गन्ने को तबाही से बचायेगा यह नुस्खाबेमौसम बारिश व पायरिला कीट से गन्ने की फसल बरबाद हो गयी है. इसको देखते हुए विष्णु शूगर मिल ने किसानों को कई नुस्खे बताये हैं. किस महीने में कौन-कौन बीमारियां गन्ने में लग सकती हैं और किस महीने में क्या उपाय किये जाएं. पायरिला के प्रकोप से निबटने के भी उपाय सुझाये गये हैं.
BREAKING NEWS
कृषि विभाग की टीम ने शुरू की पायरिला की जांच
30 फीसदी से अधिक गन्ने की फसलों की हुई पायरिला से क्षतिफोटो-5पीडीएफ भी हैप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंजकृषि विभाग की टीम रविवार को गन्ने के खेतों में पायरिला कीट की जांच करने पहंुची. अब तक 30 फीसदी से अधिक गन्ने की क्षति इस कीट ने पहुंचायी है. प्रभात खबर ने 16 अप्रैल को पेज नंबर पांच पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement