गोपालगंज : बारिश से गेहूं की फसल बरबाद होने के बाद अब गन्ना किसानों के भाग्य में कीट लग गया है. गन्ने की लहलहा रही फसल में पायरिला नामक कीट ने तबाही मचा दी है. अबतक 30 फीसदी गन्ने की फसल सूख गयी है. ऐसे में सासामुसा चीनी मील की मनमानी से आजिज किसानों में आक्रोश को देख कुचायकोट बीडीसी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है.
दस बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित कराने के बाद अब रमजिताकेनिवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश पांडेय ने जिला पार्षद की तत्काल बैठक बुला कर चीनी मिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की है. सासामुसा चीनी मिल के द्वारा गन्ने का भुगतान को जान-बूझ कर रोक कर किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है.
जिला पर्षद से प्रस्ताव पारित होने के साथ ही मिल पर शिकंजा कसने में जिला प्रशासन को आसानी होगी. बता दें कि डीएम की बैठक में भी चीनी मील को भुगतान आरंभ करने का कड़ा आदेश दिया गया था. गोपालगंज विष्णु सुगर मिल की तरफ से किसानों को दवा के साथ जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया है. हालांकि सासामुसा चीनी मील प्रबंधन चुप्पी साधे है.