27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली शिक्षकों का प्रदर्शन

आठवें दिन भी जारी रही शिक्षकों की हड़ताल गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. नगर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के गेट पर हड़ताली शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मैट्रिक की कॉपियों के होनेवाले मूल्यांकन कार्य को ठप कराया, इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र डीएवी उच्च विद्यालय गोपालगंज तथा एमएम उर्दू […]

आठवें दिन भी जारी रही शिक्षकों की हड़ताल
गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. नगर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के गेट पर हड़ताली शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मैट्रिक की कॉपियों के होनेवाले मूल्यांकन कार्य को ठप कराया, इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र डीएवी उच्च विद्यालय गोपालगंज तथा एमएम उर्दू उच्च विद्यालय, तूरकाहां में भी मूल्यांकन कार्य से संबंधित कार्य को ठप कराया गया.
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन का कार्य केंद्रों पर प्रारंभ नहीं हुआ है. मौके पर मुख्य अतिथि राम जीवन सिंह, डॉ सुशील सिंह, राकेश भारती, प्रकाश नारायण, नरेंद्र मिश्र, शिवेंद्र ओझा, शिवनाथ ओझा, धर्मनाथ तिवारी व मनु पांडेय आदि सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ठप कराया पठन-पाठन : नगर के वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन को हड़ताली शिक्षकों ने ठप करा दिया. उन लोगों ने बच्चों को विद्यालय से अपने-अपने घर जाने के लिए कहा.
दूसरी तरफ, शिक्षकों से पठन-पाठन ठप करने की अपील भी की. प्रधानाध्यापक राजेंद्र पांडेय ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों के द्वारा पठन-पाठन बंद कराने से बच्चे अपने-अपने घरों को चले गये. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की लड़ाई जारी है तथा जारी रहेगी. मौके पर अशोक तिवारी जयनारायण सिंह, कौशर अली, मनोज कुमार, राजीव रंजन, शंभु प्रसाद व संदीप कुमार वर्मा सहित कई शिक्षक शामिल हुए.
भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक : कटेया. हड़ताल के आठवें दिन कटेया के शिक्षकों ने बीआरसी भवन पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इस मौके पर समर्थन में भारी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित हुए. संघ के नेता विश्व रंजन स्वरूप पाठन व अजय मिश्र ने बताया कि गुरुवार से प्रतिदिन प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन पर एक सीआरसी के शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे.
गुरुवार को सत्येंद्र मिश्र, नथुनी बैठा अजय मिश्र, परमात्मा राम, शकील अंसारी, जवाहर चौहान, राम पूजन यादव सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोग भूख हड़ताल में शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता विश्वरंजन स्वरूप पाठक एवं संचालन संतोष तिवारी ने की.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज द्वारा आयोजित चार दिवसीय धरना कार्यक्रम नगर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दूसरे दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता कैलाश राय ने की. संचालन उमेश चंद्र पांडेय ने किया. मौके पर डॉ. रमण कुमार, सदरूद्ीन अहमद, विनोद प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद राय व रामवृक्ष प्रसाद आदि मौजूद थे.
सांसद ने किया हड़ताली शिक्षकों का समर्थन
थावे . प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना पर बैठे हड़ताली नियोजित शिक्षकों को सांसद जनक राम ने समर्थन दिया. उन्होंने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को हड़ताली शिक्षकों की मांगों को मान लेना चाहिए. उनकी मांग जायज है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप कुमार गिरी, सत्येंद्र सिंह, विनेश शर्मा, अशोक सिंह, कुल भूषण प्रसाद, प्रदीप सिंह, मुरलीधर राय व अंजनी सिंह आदि थे. सिधवलिया संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला.
मौके पर मनराज सिंह, बैद्यनाथ मांझी, विनय सिंह, राजीव रंजन राम, पूनम कुमारी, इंदू देवी, रेखा राय, वीरेंद्र मांझी, व राज किशोर सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें