Advertisement
मुआवजे के लिए किसानों ने शुरू किया अनशन
गोपालगंज : किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया है. मांझा संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड कार्यालय, बरौली के प्रांगण में किसान अनशन पर बैठ गये हैं. गौरतलब है कि आंधी-पानी से इस वर्ष गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए किसान प्रखंड कार्यालय से […]
गोपालगंज : किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया है. मांझा संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड कार्यालय, बरौली के प्रांगण में किसान अनशन पर बैठ गये हैं. गौरतलब है कि आंधी-पानी से इस वर्ष गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसके लिए किसान प्रखंड कार्यालय से लेकर डीएम तक मुआवजे की मांग कर चुके हैं. अनशन की अध्यक्षता कर रहे मुकेश कुमार और भगवान साह ने बताया कि किसानों की 75 फीसदी गेहूं की फसल बरबाद हो चुकी है. कृषि विभाग द्वारा दिया गया रसायन और बीज सही नहीं थे, जिससे गेहूं की बालियों में दाने नहीं आये.
कृषि विभाग फसल क्षति मानने को तैयार नहीं है. जब तक प्रशासन और सरकार फसल क्षति के मुआवजे की घोषणा नहीं करता, तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बैठनेवालों में शाहिद सिद्दीकी, एकराम यादव, नन्हक सिंह, मुस्तफीज, हरी प्रसाद, अशरफी शाह, नुमान आजम, पासपति महतो, जमीर मियां, साम्राज्ञी कुंवर, गुलाबी देवी, मंगल प्रसाद, जैदुन खातून, कुसुम देवी, रामपति देवी, अपती कुंवर, कैलाशो कुंवर, जुमरातो खातून, अमरिका साह, पदारथ महतो, कमल प्रसाद, मालती कुंवर सहित कई महिलाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement