ग्रामीणों के हंगामा के बाद पहुंचे एमओ तथा थानेदारपैक्स की दुकान में एक माह का तेल देकर दो माह का भरा जा रहा था रजिस्टरफोटो-22संवाददाता, विजयीपुरप्रखंड की मुसहरी पैक्स स्थित दुकान पर ग्राहकों को केरोसिन एक माह का देकर दो माह का चढ़ाया जा रहा था. रजिस्टर में धांधली देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे की खबर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रतींद्र कुमार त्रिपाठी तथा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तत्काल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत की सुन कर अपने सामने केरोसिन ग्राहकों के बीच वितरित कराया. साथ ही पैक्स के रेकॉर्ड को जब्त कर लिया गया. रेकॉर्ड की जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिला कर उपभोक्ताओं को शांत कराया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा संचालित यह दुकान में काफी धांधली की जा रही है. दुकान में पिछले कई महीनों से तेल नहीं दिया गया. खाद्यान्न कब दिया गया है, इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है. एमओ ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
मुसहरी में डीलर के खिलाफ फूटा आक्रोश
ग्रामीणों के हंगामा के बाद पहुंचे एमओ तथा थानेदारपैक्स की दुकान में एक माह का तेल देकर दो माह का भरा जा रहा था रजिस्टरफोटो-22संवाददाता, विजयीपुरप्रखंड की मुसहरी पैक्स स्थित दुकान पर ग्राहकों को केरोसिन एक माह का देकर दो माह का चढ़ाया जा रहा था. रजिस्टर में धांधली देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement