29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूलों में एचएम को बनाया बंधक

शिक्षकों ने स्कूलों में जड़ा ताला, किया प्रदर्शन स्कूलों में अनिश्चितकालीन बंदी करने का किया एलान गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को स्कूलों में तालाबंदी कर दी. आंदोलन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने कई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों को बंधक बना लिया और बीआरसी व सीआरसी में कामकाज को बाधित […]

शिक्षकों ने स्कूलों में जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

स्कूलों में अनिश्चितकालीन बंदी करने का किया एलान

गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को स्कूलों में तालाबंदी कर दी. आंदोलन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने कई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों को बंधक बना लिया और बीआरसी व सीआरसी में कामकाज को बाधित कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. शिक्षकों के आंदोलन के कारण पूरे दिन स्कूलों में पठन-पाठन बाधित रहा. नियोजित शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक स्कूलों को अनिश्चितकालीन बंद रखने का एलान किया है.

जिला अध्यक्ष परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राकेश भारती ने कहा कि नियोजित शिक्षक महासंघ द्वारा वेतनमान को लेकर लिये गये निर्णय के आलोक में नौ अप्रैल से प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी तालाबंदी एवं धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

नियोजित शिक्षक नौ अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा कार्य अवधि में अपने-अपने प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र पर संघ के रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. श्री भारती ने इससे संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. इसकी सूचना उन्होंने डीएम के अलावा डीपीओ स्थापना, सभी बीडीओ व बीइओ को दी है. यह जानकारी जिला महासचिव प्रकाश नारायण ने दी.

परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा भी विद्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की गयी. यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री से वेतनमान की मांग को लेकर आयोजित वार्ता की विफलता के बाद की गयी. जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों में तालाबंदी की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने जुलूस निकाल कर विद्यालयों के साथ ही प्रखंड संसाधन केंद्र को भी बंद कराया. उन्होंने कहा कि वेतनमान मिलने तक विद्यालय में तालाबंदी चलती रहेगी.

आंदोलन का नेतृत्व बैकुंठपुर में विपिन बिहारी सिंह, सिधवलिया में दीनानाथ साह, बरौली में जय प्रकाश नारायण सिंह, देवेंद्र यादव, मांझा में शशि शर्मा, बालेश्वर प्रसाद, थावे में अशोक सिंह, हथुआ में देव कुमार, फुलवरिया में राज कुमार राम, उचकागांव में विजय कुमार यादव, विजयीपुर में ब्रह्मचारी सत्य प्रकाश, कटेया में उच्च मिश्र, भोरे में नन्हे सिंह, पंचदेवरी में अजय मिश्र तथा गोपालगंज में सुनील कुमार ने किया. जिले के सभी नियोजित शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय परिसर में एक सभा की और निर्णय लिया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मनु पांडेय, सत्य नारायण राम, कलीमुल्लाह, सतीश कुमार मिश्र, जय किशोर, जितेंद्र कुमार व संजय कुमार सहित कई नियोजित शिक्षक उपस्थित थे.

दूसरी तरफ दैनिक वेतन भोगी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता सीपी सिंह ने की. उन्होंने नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि दैनिक वेतन भोगी शिक्षक भी शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे. मौके पर लक्ष्मण सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, पूनम पांडेय, इंदू, सुरेंद्र राम, वीरेंद्र प्रसाद, विजय यादव, नीतीश कुमार व रीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें