21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप में हौसला है, तो फासला बाधक नहीं

सासामुसा : सरकारी उपेक्षा के बाद ग्रामीणों ने गांव में सड़क के लिए जमीन मुहैया ही नहीं करायी, बल्कि हजारों मीटर लंबी सड़क श्रमदान से तैयार कर ली. ग्रामीणों का यह प्रयास अब भी जारी है. मामला कुचायकोट प्रखंड की सिरिसिया पंचायत के मौजे सिरिसिया गांव का है. यहां पर एक अदद सड़क नहीं होने […]

सासामुसा : सरकारी उपेक्षा के बाद ग्रामीणों ने गांव में सड़क के लिए जमीन मुहैया ही नहीं करायी, बल्कि हजारों मीटर लंबी सड़क श्रमदान से तैयार कर ली. ग्रामीणों का यह प्रयास अब भी जारी है. मामला कुचायकोट प्रखंड की सिरिसिया पंचायत के मौजे सिरिसिया गांव का है.
यहां पर एक अदद सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सरकारी उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया. दर्जनों ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से सुबह-शाम श्रमदान से सड़क का निर्माण कर रहे हैं.
इस पूरे कार्य में गांव के ठाकुर प्रसाद, बिल्लू भगत, ऋषिदेव प्रसाद, संतोष कुमार की भूमिका सराहनीय है, जिन्होंने अपनी जमीन सड़क के लिए दान में दी. सड़क निर्माण में लगे ग्रामीण धनंजय मिश्र, राज कुमार, रामाजी व पंचायत के सरपंच रामाश्रय मिश्र की मानें, तो सड़क के लिए पिछले दो दशक से प्रशासन व जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे थे. लेकिन, उनकी सुननेवाला न तो प्रशासन था और न ही जनप्रतिनिधि. सरकारी उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने दान में जमीन दी और खुद श्रमदान कर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया.
सिरिसिया पंचायत के मौजे सिरिसिया गांव में पिछले दो दशक से सड़क नहीं थी. सड़क नहीं होने के कारण गांव में शादी के लिए रिश्ते नहीं आते थे. चरपहिया वाहन जाने के लिए रास्ता तक नहीं था. इसके कारण करीब सात गांव कुप्रभावित थे. अब दान में जमीन मिलने के बाद सड़क बनने से लोगों को विकास की उम्मीद की किरण दिखने लगी है.
सड़क से सात गांवों का संपर्क जुड़ा
बुजुर्गो की पहल पर श्रमदान से बन रही सड़क से सात गांव का संपर्क जुड़ जायेगा. हरपुर, कैथवलिया, बंगाल खाड़, महुअवां, मकसूदपुर, हरपुर व परसौनी गांवों में जाने के लिए सड़क का संपर्क नहीं था. पिछले 20 साल से यहां के ग्रामीण सड़क के लिए प्रयास कर रहे थे. प्रशासन व नेता भी भूमि के कारण चाह कर भी संपर्क पथ तैयार नहीं करा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें