गोपालगंज: गंडक नदी के कटाव से मची तबाही के बाद स्थायी निराकरण को लेकर शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में कटावपीडि़त गरज उठे. हजारों की संख्या में कटावपीडि़त शहर के मिंज स्टेडियम में पहुंचे और सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन आरंभ किया. प्रदर्शन का नेतृत्व गंडक दियारा संघर्ष समिति की ओर से किया गया. मौके पर शिवजी सिंह कुशवाहा संयोजक लोजपा नेता अनिल कुमार मांझी व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा ने संबोधित किया. पहली बार अपनी मांग को लेकर दियारे से हजारों की संख्या में पीडि़त महिला और पुरुष शहर में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड में अब तक पीडि़तों को राहत के नाम एक छटांक अनाज तक उपलब्ध नहीं हुआ है, जबकि गंडक नदी की धारा बदलने के कारण हो रही तबाही को लेकर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय को घेर लिया. बता दें कि गंडक नदी ने कटघरवां तथा कुचायकोट के कालामटिहिनियां पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव डूब गये हैं. इससे तीन हजार से अधिक परिवार बेघर हो चुके हैं. कटावपीडि़तों ने अपनी मांग पत्र डीएम कृष्ण मोहन से मिल कर उन्हें सौंप दिया. इस आंदोलन में मुख्य रूप से लोजपा नेता उपेंद्र कुमार, हरिकेश प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद, अनिष कुमार, उदयनारायण प्रसाद, अवध कुमार कुशवाहा, बुथन बिन, उमेश भगत, दीपक कुमार साह, गुडडू प्रसाद, रामप्रवेश कुशवाहा, हजारीलाल साह, अशोक कुशवाहा, आलोक कुमार, राजेश देहाती, धमेंद्र कुशवाहा, रामु कुमार, जगन्नाथ मिश्र, अजय राय, राजेंश, संदीप कुमार, प्रदीप मांझी, विजय कुमार कुशवाहा, किसान बीन, चंद्रिका प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, ज्योतिष कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, रमेश साह, हरि शंकर यादव, बृजराज प्रसाद, उपेंद्र सिंह, रामरेखा साह, रामपृत कुमार, कमलेश ठाकुर, बलिराम शर्मा, सत्येंद्र पंडित, दिनेश प्रसाद, रामधार प्रसाद, अनुज कुमार शर्मा, उपेंद्र ठाकुर, कमलेश साह, अजय कुमार ठाकुर, मनबोध, रमेश ठाकुर, हसमुदीन अंसारी, विजय प्रसाद गुप्ता, शिवजी ठाकुर, ध्रुप ठाकुर, कांग्रेस सहनी, अलाउदीन अंसारी, धर्मेंद्र मांझी समेत हजारों लोग मौजूद थे.
कटावपीडि़तों ने किया शहर में प्रदर्शन
गोपालगंज: गंडक नदी के कटाव से मची तबाही के बाद स्थायी निराकरण को लेकर शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में कटावपीडि़त गरज उठे. हजारों की संख्या में कटावपीडि़त शहर के मिंज स्टेडियम में पहुंचे और सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन आरंभ किया. प्रदर्शन का नेतृत्व गंडक दियारा संघर्ष समिति की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement