27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र अपने जीवन में कर्मठता व लगन पैदा करें

-विदाई समारोह का हुआ आयोजनसंवाददाता, थावे छात्र अपने जीवन मे कर्मठता व लगन पैदा करें, ऐसा करने से ही वे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं. यह बात सांसद जनक राम ने थावे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांखोपाली में आठवें वर्ग के उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह में कहीं. […]

-विदाई समारोह का हुआ आयोजनसंवाददाता, थावे छात्र अपने जीवन मे कर्मठता व लगन पैदा करें, ऐसा करने से ही वे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं. यह बात सांसद जनक राम ने थावे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांखोपाली में आठवें वर्ग के उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि परिश्रम किसी भी हालत में बेकार नहीं जाता. अपने गुरु जनों, माता-पिता बड़े बुजुर्गों व सभी लोगों का सम्मान करने की आदत बच्चे अपने जीवन मे डालें. ऐसा करने से वे सभी के प्रिय तथा अपनी जिंदगी के हर क्षेत्र मे अग्रसर हो सकते हैं. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में तरक्की के गुर बताये. उन लोगों ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने मन में सकारात्मक विचार पैदा करें. नकारात्मक विचार धारा अच्छी जिंदगी की बाधक है. इस बीच छात्रों के बीच शब्दकोश भी दिये गये. मौके पर बीइओ निर्मला सिन्हा, प्रधानाध्यापक राजा राम मांझी, संकुल समन्वयक संजय कुमार श्रीवास्तव, बीआरपी रवि कुमार वर्मा, धूपेंद्र प्रसाद, भगवान प्रसाद, बफी अहमद व अमीरुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें