21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहार जाति के विकास का संकल्प लिया

-लोहार कल्याण समिति का हुआ महासम्मेलन -जाति के पिछड़ेपन पर हुई चर्चाफोटो नं-19संवाददाता. गोपालगंजलोहार कल्याण समिति के द्वारा जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में एक दिवसीय महासम्मेलन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष इ हरिशरण ठाकुर ने किया. महासम्मेलन का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि लोहार जाति के […]

-लोहार कल्याण समिति का हुआ महासम्मेलन -जाति के पिछड़ेपन पर हुई चर्चाफोटो नं-19संवाददाता. गोपालगंजलोहार कल्याण समिति के द्वारा जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में एक दिवसीय महासम्मेलन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष इ हरिशरण ठाकुर ने किया. महासम्मेलन का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि लोहार जाति के लोगों को हर स्तर पर विकास की जरूरत है. सामाजिक स्तर से लेकर शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रों में विकास आवश्यक है, तभी लोहार जाति के लोग अपनी पहचान बना पायेंगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति का अधिकार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए कई वर्षों से सरकार के साथ वार्ता चल रही है. एकजुट रहेंगे, तभी लोहार जाति के लोगों का समुचित विकास संभव है. मौके पर प्रांतीय महासचिव डॉ सत्य नारायण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, द्वारिका शर्मा, जिलाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, विश्राम ठाकुर, गोरख शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. मंच संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें