11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्कस थ्रो में कविता व पुष्पा प्रथम

जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट का दूसरा दिन खिलाडि़यों को उचित सहयोग की जरूरत संवाददाता. बैकुंठपुरफोटो-1प्रखंड मुख्यालय स्थित जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट में उपस्थित पदाधिकारी व समाजसेवियों ने माना कि बच्चों के अभिभावकों को मार्गदर्शन व उचित सहयोग की जरूरत है. यह स्वस्थ जीवन के साथ खेल जगत में नाम कमाने का उचित प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. […]

जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट का दूसरा दिन खिलाडि़यों को उचित सहयोग की जरूरत संवाददाता. बैकुंठपुरफोटो-1प्रखंड मुख्यालय स्थित जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट में उपस्थित पदाधिकारी व समाजसेवियों ने माना कि बच्चों के अभिभावकों को मार्गदर्शन व उचित सहयोग की जरूरत है. यह स्वस्थ जीवन के साथ खेल जगत में नाम कमाने का उचित प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. ये बातें सीओ इंदूभूषण श्रीवास्तव ने कहीं. विभिन्न विधाओं में जिले के कई प्रखंडों से आये छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. दूसरे दिन डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में कविता सिंह व पुष्पा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान पर श्वेता व मधुलिका रहीं. वहीं, तीसरे स्थान पर बुसरत व स्मृति ने जीत दर्ज की. बालक वर्ग में मो अजहरउद्दीन, राहुल कुमार सिंह, बसंत कुमार व मो तुफैल ने जीता, जबकि गोला प्रक्षेपण में आलोक यादव, मुन्ना राम, सुशील कुमार, सुमित कुमार अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर आये. लंबी कूद में सुमित, मुन्ना, अच्छे लाल व प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं, 400 मीटर दौड़ में शालू, पुष्पा प्रथम, प्रीति, स्मृति द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर श्वेता व मनीषा रहीं. बालक वर्ग में अभिषेक व दिनेश प्रथम रहे. 600 मीटर दौड़ में प्रीति व अभिषेक की जीत हुई. 1000 मीटर दौड़ में पप्पू कुमार चौहान व शालू कुमारी प्रथम आयी. वहीं, 1500 मीटर दौड़ में दिनेश, अच्छे लाल व नूर आलम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लिये. एसोसिएशन के संयोजक ज्योति भूषण सिंह ने बताया जिले की टीम का चयन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भेजी जायेगी. मौके पर उपप्रमुख अशोक सिंह, बाबर अली, भृगुनाथ सिंह, शंकर महतो, इंस्पेक्टर केके मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें