21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल में 19 व मिलिटरी स्कूल में एक ने मारी बाजी

सभी सफल बच्चे ज्ञानलोक स्कूल के फोटो न.11गोपालगंज . प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी शहर के ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय सह प्रतियोगिता केंद्र के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया. गत दिनों आये परिणाम में सैनिक स्कूल में 19 तथा मिलिटरी स्कूल में एक बच्चे ने बाजी मार कर गोपालगंज […]

सभी सफल बच्चे ज्ञानलोक स्कूल के फोटो न.11गोपालगंज . प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी शहर के ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय सह प्रतियोगिता केंद्र के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया. गत दिनों आये परिणाम में सैनिक स्कूल में 19 तथा मिलिटरी स्कूल में एक बच्चे ने बाजी मार कर गोपालगंज का नाम रोशन किया है. सफल छात्रों में मधुबनी, मोतिहारी व सीवान के भी रहनेवाले कई बच्चे शामिल हैं. जिन बच्चों ने सफलता का झंडा गाड़ा है, उनमें रूपन छाप के उमाशंकर यादव का पुत्र श्रीकांत सौरभ, ने सैनिक स्कूल व मिलिटरी स्कूल दोनों में हीं सफलता अर्जित की है. वहीं सैनिक स्कूल में तुला छापर के कृष्णकांत राम का पुत्र गर्वेश कुमार गौरव, सुकुलवां खुर्द के देवेंद्र सिंह का पुत्र खुबेश कुमार सिंह, वशिष्ठ सिंह का पुत्र विकास कुमार सिंह, विशंभरपुर के बृजभान पांडेय का पुत्र अभिषेक पांडेय, विरवट के सुनील कुमार यादव का पुत्र सुशांत रंजन, गम्हरिया के मोखतार यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव, छोटका बढ़ेया के नचिकेता राज, कपरपुरा के जमाल हक का पुत्र मौ. सेमरा के तारकेश्वर सिंह का पुत्र विवेक सिंह कुशवाहा, हरखौली के विनोद प्रसाद का पुत्र आकाश चौहान, चकरपान के प्रमोद राय के पुत्र शुभम राय, फुलवरिया के रामप्रकाश पांडेय का पुत्र रेवती रमन पांडेय, कबिलाशपुर के राजेश कुमार नीरज का पुत्र अजय कुमार, खजूरी के नाग नारायण प्रसाद का पुत्र संगम कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें