10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न पूछताछ कार्यालय, न ही शौचालय

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है थावे स्टेशनगोपालगंज. कहने को थावे रेलवे स्टेशन को जंकशन का दर्जा प्राप्त है, इसके बावजूद यह कई मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित है. यहां दो प्लेटफॉर्म हैं. एक छोटी लाइन का, तो दूसरा बड़ी लाइन का. छोटी लाइन के प्लेटफॉर्म पर वर्षों पुराना एक शौचालय है, जिसमें शायद ही […]

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है थावे स्टेशनगोपालगंज. कहने को थावे रेलवे स्टेशन को जंकशन का दर्जा प्राप्त है, इसके बावजूद यह कई मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित है. यहां दो प्लेटफॉर्म हैं. एक छोटी लाइन का, तो दूसरा बड़ी लाइन का. छोटी लाइन के प्लेटफॉर्म पर वर्षों पुराना एक शौचालय है, जिसमें शायद ही कोई जाता है. दूसरी तरफ, बड़ी लाइन के प्लेटफॉर्म पर इस तरह की कोई भी सुविधा नहीं है. विदित हो कि यहां प्रतिदिन हजारों यात्री ट्रेनों से आते -जाते हैं. ट्रेनें तीन तरफ से यहां आती हैं. एक सीवान की तरफ, दूसरी मशरक की तरफ तथा तीसरी कप्तानगंज की तरफ से. यात्रियों के आने-जाने की संख्या यहां शारदीय व चैत नवरात्र व राम नवमी मेले के समय काफी बढ़ जाती है. शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों में विशेष कर महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूछ ताछ कार्यालय भी इस स्टेशन पर नहीं हैं, जिसके कारण आये दिन यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है, हालांकि कार्यरत स्टेशन मास्टर द्वारा यात्रियों के पूछने पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी दे दी जाती है, लेकिन सभी यात्रियों द्वारा यह संभव नहीं हो पाता है.क्या कहते हैं अधिकारी शौचालय की कमी है, इस पर ध्यान है. यात्रियों को इसको लेकर कष्ट न हो, इसका भरपूर ख्याल किया जाता है. पूछताछ कार्यालय बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं. इस नियम के तहत यह स्टेशन नहीं आता. जिसके कारण यहां पूछताछ कार्यालय नहीं है, हालांकि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी कार्यरत स्टेशन मास्टर द्वारा हमेशा दी जाती है. गणेश यादव डीसीआइ, थावे जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें