13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से शव लेकर क्यों भागे परिजन, जांच में जुटी पुलिस (लीड बाक्स )

कर्मियों की भूमिका पर भी होगी कार्रवाई पुलिस ने कंपाउडरों की पहचान भी की संवाददाता. गोपालगंज युवती की मौत के बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया. पुलिस से बचने के लिए परिजन सदर अस्पताल से शव को लेकर भाग निकले. परिजनों को अस्पताल से भगाने में दो कंपाउडरों की भूमिका अहम है. […]

कर्मियों की भूमिका पर भी होगी कार्रवाई पुलिस ने कंपाउडरों की पहचान भी की संवाददाता. गोपालगंज युवती की मौत के बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया. पुलिस से बचने के लिए परिजन सदर अस्पताल से शव को लेकर भाग निकले. परिजनों को अस्पताल से भगाने में दो कंपाउडरों की भूमिका अहम है. जिनकी पहचान करने का दावा पुलिस ने किया है. युवती खाना बनाने के दौरान झुलसी, तो परिजन पुलिस से बचना क्यों चाहता थे. भोरे थाने की पुलिस भी घटना के दूसरे दिन तक अनजान बनी रही. भोरे पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करना भी उचित नहीं समझा. इधर, सदर अस्पताल के दारोगा भरत पांडेय ने मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है. पुलिस का मानना है कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हुई. सूचना मिलने पर अस्पताल में तैनात पुलिस अधिकारी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, तब तक अस्पताल के दो प्राइवेट कर्मियों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए एंबुलेंस से शव को परिजन के साथ भेज दिया. युवती की मौत जलने से हुई या जलायी गयी इसका भी खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. बहरहाल पुलिस और अस्पताल कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें