– माल ढ़ुलाई एवं अधिक यात्रियों को बैठाने पर होगी कार्रवाई-बसों में लगेगी निर्धारित किराया की सूची -जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश संवाददाता. गोपालगंजअब यात्री बसों की छतों पर यात्री दिखेंगे, तो बस का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. परिवहन विभाग के सख्त निर्देश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब बसों पर क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाये जायेंगे. वहीं यात्री बसों से व्यावसायिक माल की ढ़ुुलाई पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया की बसों को परमिट देने के साथ यह शर्त भी निर्धारित किया गया है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाना है. न ही व्यावसायिक माल की ढ़ुलाई की जानी है. इतना ही नहीं, सभी बसों में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किराया सूची लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया की परिवहन विभाग के अपर सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जिस किसी यात्री बस के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाये, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर कार्रवाई की जायेगी.
बसों की छतों पर दिखे यात्री, तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
– माल ढ़ुलाई एवं अधिक यात्रियों को बैठाने पर होगी कार्रवाई-बसों में लगेगी निर्धारित किराया की सूची -जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश संवाददाता. गोपालगंजअब यात्री बसों की छतों पर यात्री दिखेंगे, तो बस का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. परिवहन विभाग के सख्त निर्देश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने सख्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement