मृतका की बहन की शिकायत पर दर्ज हुआ कांडयूपी के खाप पार में हुई थी इंदु की शादीप्रभात इंपैक्टफोटो-23 इंदू की फाइल तसवीर पति के साथ (फोटो एक कॉलम में है)संवाददाता, हथुआचर्चित इंदु हत्याकांड में घटना के नौवें दिन पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ की इस मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो चुकी है. घटना को लेकर पुलिस गंभीरता से जुटी है. ध्यान रहे कि खुशिहाल छापर गांव के ललन यादव की पुत्री इंदु देवी की शादी मई, 2013 में यूपी के देवरिया जिले के खाम पार थाने के बिस्तौली गांव के धनंजय यादव के साथ हुई थी. शादी के दस वर्ष पूर्व ही मां – बाप गुजर गये थे. इंदु देवी अपने मायके खुशिहाल छापर में अपने पति के साथ रहती थी. पति अक्सर शराब पीकर घर आता था तथा इंदु के साथ मारपीट करता था. हद तो तब हो गयी, जब आठ मार्च की रात को बाइक खरीदने के लिए इंदु से 40 हजार रुपये की मांग करने लगा. जब इंदु ने पैसा देने से मना किया, तो जमीन बेच कर पैसे मांगने का दबाव बनाया. विरोध करने पर उसने पत्नी की हत्या कर शव को यूपी में ले जाकर लापता कर दिया. ग्रामीणों के सूचना पर बड़ी बहन बिंदु देवी की शादी मीरगंज थाने के एकडंगा मौजे गांव में चंदन यादव के साथ हुई थी, जो अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी. खुशिहाल छापर पहुंच कर इंदु की खोज खबर ली, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिली, तो मृतका इंदु की बहन बिंदु ने मीरगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. प्रभात खबर ने जब इसे उजागर किया, तो आनन फानन में मीरगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.
BREAKING NEWS
इंदु हत्याकांड में पति के खिलाफ प्राथमिकी
मृतका की बहन की शिकायत पर दर्ज हुआ कांडयूपी के खाप पार में हुई थी इंदु की शादीप्रभात इंपैक्टफोटो-23 इंदू की फाइल तसवीर पति के साथ (फोटो एक कॉलम में है)संवाददाता, हथुआचर्चित इंदु हत्याकांड में घटना के नौवें दिन पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement