गोपालगंज: जादोपुर थाने के निरंजना गांव में किसान की हत्या मामले में गिरफ्तार हरकेश भगत को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.
हत्या के बाद दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अबतक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपित गांव छोड़ कर फरार हैं. पीडि़त परिजन हत्या के बाद से दहशत में है. पुलिस से परिजनों ने जान को खतरा बताया है.
उधर, घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र भगत सदर अस्पताल में मौत से लड़ रहा है. बता दंे कि रविवार की सुबह निरंजना गांव में भूमि विवाद के दौरान पासपति भगत की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी थी, जबकि बचाने आये दो बेटों समेत पुत्री को घायल कर दिया गया था. पुलिस ने घटना को लेकर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की. एएसपी अनिल कुमार के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विवादित जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गांव छोड़ कर आरोपित फरार हैं.