नगर पर्षद को स्टैंड से होगी एक करोड़ की आयपहली बार नप ने की वाहन पार्किंग की बंदोबस्तीबढ़ेगी पार्किंग स्थलों की सुविधासंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बस स्टैंड की बंदोबस्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य सैरातों का भी डाक किया गया है. नगर पर्षद द्वारा पहली बार शहर में पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की गयी है. नये वित्तीय वर्ष में नगर पर्षद को पार्किंग और स्टैंड से एक करोड़ रुपये की आय होगी. सोमवार को नप के मुख्य पर्षद संजु देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन तथा अन्य समिति सदस्यों की उपस्थिति में नप के सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. इसके अंतर्गत शहर में पहली बार पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती बोली लगा कर की गयी. वर्तमान में शहर में तीन पार्किंग स्थल हैं और इन्हें बढ़ाये जाने का नगर पर्षद विचार कर रहा है. पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती 64 हजार रुपये की गयी है. हालांकि इस पर बोली लगाने वाला कोई नहीं था. इन स्थलों से बढ़ते आय के बीच क्या सुविधाएं बढ़ेगी. यह कल भी सवाल था और आज भी है.एक नजर में स्टैंड एवं पार्किंग पर गाडि़यों का टैक्सपार्किंग स्थल- दो पहिया- 5 रु. -चार पहिया-10 रु. बस स्टैंड – छोटी सवारी गाडि़यां- 40 रु. – बड़ी सवारी गाडि़यां- 60 रु.क्या कहते हैं अधिकारी” बस स्टैंड के साथ इस बार पहली दफा पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती की गयी है. सबका किराया निर्धारित है. पार्किंग सुविधा के लिए वर्ष और स्थल बढ़ाने की योजना है. साथ ही स्टैंड की स्थिति में सुधार किया जायेगा.मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी, नप
नये वित्तीय वर्ष के लिए हुई बस स्टैंड की बंदोबस्ती
नगर पर्षद को स्टैंड से होगी एक करोड़ की आयपहली बार नप ने की वाहन पार्किंग की बंदोबस्तीबढ़ेगी पार्किंग स्थलों की सुविधासंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बस स्टैंड की बंदोबस्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य सैरातों का भी डाक किया गया है. नगर पर्षद द्वारा पहली बार शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement