13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में हुआ महा परीक्षा का आयोजन (कंपाइल)

थावे प्रतिनिधि के अनुसार, थावे प्रखंड में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को लेकर 10 नोडल विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. महापरीक्षा का अनुश्रवण केआरपी शैल कुमारी व प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र राम ने किया. इस महापरीक्षा के लिए 2335 पंजीयन किये गये थे. इनमें 2280 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. इसमें महिलाओं की संख्या 1864 तथा पुरुषों […]

थावे प्रतिनिधि के अनुसार, थावे प्रखंड में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को लेकर 10 नोडल विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. महापरीक्षा का अनुश्रवण केआरपी शैल कुमारी व प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र राम ने किया. इस महापरीक्षा के लिए 2335 पंजीयन किये गये थे. इनमें 2280 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. इसमें महिलाओं की संख्या 1864 तथा पुरुषों की संख्या 416 है. लोक शिक्षा केंद्र, एकडेरवां पर बुनियादी महापरीक्षा में 233 महिलाएं तथा 24 पुरुष सम्मिलित हुए. केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक राघव तिवारी के अलावा वरीय प्रेरक सह सचिव सुनील कुमार, फरहा खातून व गुलफशा परवीन आदि थे. प्रखंड में महापरीक्षा के दौरान 1856 नवसाक्षरों के रजिस्ट्रेशन किया गया था. इनमें 18164 नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें