13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेली फिल्म गुरु महिमा की शूटिंग शुरू

आस्था चैनल पर दिखेगा फिल्मफिल्म भोजपुरी पर फिल्माया गया हैफोटो-5संवाददाता. गोपालगंजमांझा प्रखंड के जाफर टोला देवापुर में आस्था चैनल पर दिखनेवाले टेली फिल्म गुरु महिमा की शूटिंग का शुभारंभ नारियल फोड़ कर वैदिक मंत्रों के साथ किया गया. गोपालगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनजी प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया. यह फिल्म प्रेमी पिक्चर […]

आस्था चैनल पर दिखेगा फिल्मफिल्म भोजपुरी पर फिल्माया गया हैफोटो-5संवाददाता. गोपालगंजमांझा प्रखंड के जाफर टोला देवापुर में आस्था चैनल पर दिखनेवाले टेली फिल्म गुरु महिमा की शूटिंग का शुभारंभ नारियल फोड़ कर वैदिक मंत्रों के साथ किया गया. गोपालगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनजी प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया. यह फिल्म प्रेमी पिक्चर मुंबई के बैनर तले भोजपुरी क्षेत्र की संस्कृति सभ्यता एवं समृद्धशाली मिट्टी की सुगंध से लवरेज होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि पहलवान केशरी बंका लाल यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष रवि रंजन तथा रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव मौजूद थे. भोजपुरी फिल्मों के लेखक एवं गीतकार एसके चौहान की अगुआई में निर्माता रूस्तम अली, नासिर मासूम के निर्देशन करण लकी, कलाकार राम प्रवेश ठाकुर कादर शेख, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, वशिष्ट सिंह, ठेहा चौधरी के साथ शूटिंग आरंभ हुई. फिल्म का उद्देश्य है कि भोजपुरी का विश्व में अपना अलग ख्याति हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें