जिला निर्वाचन कार्यालय ने दोहरे प्रवृष्टि वाले 12.5 हजार वोटरों को किया है चिह्नित गोपालगंजदोहरी प्रवृष्ठि वाले 12.5 हजार वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जायंेगे. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा 12.5 हजार वोटरों को चिह्नित किया गया है. जिनके नाम दो जगहों की मतदाता सूची में दर्ज हैं. वहीं जिले के 11 हजार मतदाताओं को एक ही नंबर से दो मतदाताओं को वोटर आइडी निर्गत किया गया है. जिसका सुधार कर अगले 15 दिनों में मतदाताओं को नया वोटर कार्ड मुहैया कराया जायेगा. निर्वाचन कार्यांे की समीक्षा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण एवं उप सचिव संजय कुमार, अशोक प्रियदर्शी ने समीक्षा की. वहीं प्रतिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की शुरुआत डीएम कृष्णमोहन जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में दीप प्रज्वलित कर करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत जिला और प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. वहीं शत – प्रतिशत वोटर बनाने एवं वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शाहजहां सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
12.5 हजार वोटरों के कटेंगे नाम
जिला निर्वाचन कार्यालय ने दोहरे प्रवृष्टि वाले 12.5 हजार वोटरों को किया है चिह्नित गोपालगंजदोहरी प्रवृष्ठि वाले 12.5 हजार वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जायंेगे. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा 12.5 हजार वोटरों को चिह्नित किया गया है. जिनके नाम दो जगहों की मतदाता सूची में दर्ज हैं. वहीं जिले के 11 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement