29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासामुसा में हाथी ने मचाया उत्पात

सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर में हाथी के उत्पात मचाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हाथी पागल हो चुका था. पागल हाथी ने काफी उत्पात मचाया, घरों में तोड़- फोड़ की और आधा दर्जन बाइक को रौंद कर तहस -नहस कर दिया. जिससे बड़े पैमाने पर क्षति हुई. सैकड़ों एकड़ खेत […]

सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर में हाथी के उत्पात मचाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हाथी पागल हो चुका था. पागल हाथी ने काफी उत्पात मचाया, घरों में तोड़- फोड़ की और आधा दर्जन बाइक को रौंद कर तहस -नहस कर दिया. जिससे बड़े पैमाने पर क्षति हुई.

सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद हो गयी. पूरे दिन हाथी का खौफ इलाके में लोगों के चेहरे पर था. हुआ यह कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहिनिया गांव के निवासी पूर्व मुखिया बड़कु तिवारी का हाथी सोमवार को पागल हो गया. हाथी बलिवन सागर गांव में पहुंच कर अवध किशोर पांडेय की घर में जम कर तोड़-फोड़ की, जबकि बैलगाड़ी लेकर जा रहे बलिवन रायमल के महातमद यादव की बैलगाड़ी को उठा कर पटक दिया. जिससे एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क पर आने जानेवाले लोगों की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. बड़ी मुश्किल से महावत ने हाथी को खेत के तरफ ले जाने में सफल हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें