14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर सूखे रंगों से खेलेंगे!

गोपालगंज. आखिर होली पर हम पानी की बरबादी कर किसका भला कर रहे हैं. होली पर सूखे रंगों से खेलेंगे, तो भी उल्लास में कमी नहीं आयेगी. फिर मंथन करिए और चंद दिन बाद होनेवाले होली के त्योहार पर पानी की बरबादी रोकने के लिए अभी से संकल्प ले लें. खुद जागरूक हों. पड़ोसी, बच्चों, […]

गोपालगंज. आखिर होली पर हम पानी की बरबादी कर किसका भला कर रहे हैं. होली पर सूखे रंगों से खेलेंगे, तो भी उल्लास में कमी नहीं आयेगी. फिर मंथन करिए और चंद दिन बाद होनेवाले होली के त्योहार पर पानी की बरबादी रोकने के लिए अभी से संकल्प ले लें. खुद जागरूक हों. पड़ोसी, बच्चों, परिजन व रिश्तेदारों को भी पानी का मोल समझाएं, तो एक दिन में ही हम आबादी के बड़े हिस्सा का भला कर सकते हैं.तस्करी की शराब पर भी रहेगी निगाहलाइसेंस के साथ आबकारी विभाग अवैध शराब की भी जांच करेगा. पार्टी व आयोजनों में परोसी जाने वाली शराब की भी जांच की जायेगी कि वह प्रदेश में बिक्री के लिए है या हरियाणा व दिल्ली से लायी गयी है. यदि तस्करी की शराब परोसी गयी, तो तस्करी के आरोप में पार्टी आयोजक को गिरफ्तार किया जायेगा.होली पर आयोजित पार्टियों में बिना लाइसेंस अथवा अवैध शराब परोसने वालों से विभाग सख्ती से निबटेगा. इसके लिए विभाग ने योजना तैयार कर ली है. चार निरीक्षकों के निर्देशन में सात टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें क्षेत्र में घूम कर आयोजनों की जांच करेंगी.कुमार अमित, अधीक्षक उत्पाद विभाग गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें