गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के समीप शनिवार की रात बरात से लौट रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
पीड़ित युवक मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के निवासी रंजन सिंह व फिरोज कुमार बताये गये हैं. बाइक से सासामुसा बरात में शामिल होने गये थे. वापस लौटने के दौरान कोन्हवां मोड़ के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गये.