27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाआंे के सम्मान से आयेगी जागृति : सांसद

लोकायन मंच ने किया 25 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित फोटो न. 27 संवाददाता. कटेयाप्रतिभाएं संसाधनों की मुहताज नहीं होती. मौका मिलते ही वे अपना हुनर दिखा देते हैं. लेकिन, ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं प्रोत्साहन के अभाव में दब जाती है. लोकायन मंच ने ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चयनित कर सम्मानित किया है. इसके लिए मंच […]

लोकायन मंच ने किया 25 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित फोटो न. 27 संवाददाता. कटेयाप्रतिभाएं संसाधनों की मुहताज नहीं होती. मौका मिलते ही वे अपना हुनर दिखा देते हैं. लेकिन, ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं प्रोत्साहन के अभाव में दब जाती है. लोकायन मंच ने ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चयनित कर सम्मानित किया है. इसके लिए मंच प्रशंसा के योग्य है. ग्रामीण प्रतिभाओं के सम्मान से समाज में जागृति आयेगी. छात्रों में पाने की ललक पैदा होगी. उक्त बातें गोपालगंज के सांसद जनक राम ने कटेया के पानन महुअवा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं. सम्मान समारोह का आयोजन लोकायान मंच ने किया था. इसके लिए पूर्व में एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था.विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नेता आदित्य नारायण पांडेय ने कहा कि छात्र हमारे देश के भविष्य है. इन्हें श्रेष्ठ बनाने का दायित्व समाज को है. ऐसे आयोजन समरस समाज के निर्माण में सहायक होता है. कार्यक्रम का आरंभ वाग्य देवी के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर पं हरिनारायण मिश्र सरस्वती वंदना एवं उमेश राम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीगना की छात्रा श्वेता वर्णवाल को साइकिल पुरस्कार के रूप में दिया गया. बड़कागांव के नीतीश कुमार एवं पकहां गांव के राहुल यादव को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में पुरस्कार का वितरण किया गया. इस मौके पर नमन जायसवाल, महक कुमारी, सौम्या नंदनी, राजू बैठा, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, अनूप लाल श्रीवास्तव, मार्कंडेय राय शर्मा, योगेंद्र तिवारी, कौशल किशोर मिश्र, वरुण मिश्र आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें