14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज कर्मी को बंदर ने किया घायल

मजदूर का ले चुका है जान लाइन बाजार में बंदर के आतंक से परेशान हंै लोग फोटो 20संवाददाता, उचकागांवमीरगंज थाने के लाइन बाजार में बंदर का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. यह बंदर प्रतिदिन किसी-न-किसी व्यक्ति को अपना निशाना बना रहा है. शुक्रवार को भी बंदर ने लाइन बाजार में स्थित एसआर टीचर ट्रेनिंग […]

मजदूर का ले चुका है जान लाइन बाजार में बंदर के आतंक से परेशान हंै लोग फोटो 20संवाददाता, उचकागांवमीरगंज थाने के लाइन बाजार में बंदर का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. यह बंदर प्रतिदिन किसी-न-किसी व्यक्ति को अपना निशाना बना रहा है. शुक्रवार को भी बंदर ने लाइन बाजार में स्थित एसआर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पीउन को अपना निशाना बनाया. कर्मी जनक सिंह कॉलेज कैंपस में कोई काम कर रहे थे. इसी दौरान बंदर कॉलेज की छत से सीधे उनके ऊपर कूद पड़ा, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आ गयी. वहीं झपटा मार कर कई जगह जख्मी कर दिया. फ्लैश बैक लाइन बाजार में यह बंदर एक महीने में करीब एक सौ लोगों को अपना निशाना बना चुका है. बंदर के हमले में घायल फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव के मजदूर रामभरोसे साह को छत से धक्का दे दिया था. जो लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिये थे. ग्रामीणों के बार बार शिकायत के बावजूद भी वन-विभाग के अधिकारी इस बंदर क ो पकड़ने का प्रयास नहीं कर रहे है, जिसके कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें