Advertisement
2015 तक कालाजारमुक्त होगा बिहार
गोपालगंज : कालाजार की रोकथाम के लिए शहरी व ग्रामीण इलाके में डीडीटी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को रवाना किया गया. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल से प्रचार रथ को रवाना किया. इस मौके पर सीएस ने कहा कि 2015 के अंत […]
गोपालगंज : कालाजार की रोकथाम के लिए शहरी व ग्रामीण इलाके में डीडीटी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को रवाना किया गया. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल से प्रचार रथ को रवाना किया. इस मौके पर सीएस ने कहा कि 2015 के अंत तक बिहार को कालाजार से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. कालाजार प्रभावित गांव में कालाजार की रोकथाम के लिए डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है.
कालाजार के रोगी मिलने पर उन्हें एमबी जोन दवा दी जा रही है. एक खुराक में कालाजार के रोगियों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी. महंगी दवा कालाजार के रोगियों को दी जा रही है. कालाजार मुक्त जिला बनाने के लिए लोगों से भी आगे आने की अपील की गयी है. उन्होने चिकित्सकों से कहा कि कालाजार मरीजों को हर हाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए अपील करें. सदर अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क है. इस मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका प्रसाद, जिला सलाहकार कालाजार अमित कुमार के अलावा केयर इंडिया के अधिकारी समेत कई कर्मी मौजूद थे.
484 गांवों में छिड़काव का लक्ष्य
जिले के ग्रामीण व शहरी इलाके के करीब 484 गांव ऐसे हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने डीडीटी का छिड़काव कराने के लिए चिह्न्ति किया है. इन इलाकों में कालाजार के रोगी मिल चुके है. नये और मरीजों के मिलने के बाद उनके गांव में भी डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा. डीडीटी का छिड़काव कार्य में लगे कर्मियों को आइ कार्ड दिया गया है. कार्ड लगा कर ही कर्मियों को डीडीटी का छिड़काव करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement