-गिरने लगे स्लीपर -यात्रियों को हो रही खुशीसंवाददाता.गोपालगंजथावे -मशरक रेल खंड के बहुरने के दिन दिखायी पड़ने लगे हैं.इस खंड के आमान परिवर्तन को लेकर काम में तेजी आ गयी है.विदित हो कि थावे -कप्तानगंज रेल खंड के आमान परिवर्तन हो जाने के बाद से हीं इस खंड के आमान परिवर्तन करने की मांग होती रही है.उनका यह सपना भी शीघ्र हीं पूरा होने वाला है.अप्रैल मे आमान परिवर्तन के लिये थावे -मशरक रेल खंड के बंद हो जाने की सिर्फ औपचारिक घोषणा हीं बाकी है.इससे यात्रियों मे खुशी व्याप्त है.गौरतलब है कि इस खंड पर इसके लिये पुल पुलिया सहित कई काम भी किये गये हैं.सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्माण रेल पथ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर केएम सिंह ने बताया कि पूर्व मे आमान परिवर्तन के लिये हुए कार्यों के अलावा कई कामों मे तेजी आ गयी है.हजारों की तादाद मे स्लीपर गिराये जा रहे है.आने वाले समय मे इसमें और तेजी आने की संभावना है.थावे से छपरा कचहरी के बीच रेलवे स्टेशन-11रेल खंड की दुरी -107 किलोमीटर (रेलवे स्टेशनों के अलावा एक दर्जन से अधिक रेलवे हॉल्ट हैं.
BREAKING NEWS
आमान परिवर्तन के काम में आयी तेजी
-गिरने लगे स्लीपर -यात्रियों को हो रही खुशीसंवाददाता.गोपालगंजथावे -मशरक रेल खंड के बहुरने के दिन दिखायी पड़ने लगे हैं.इस खंड के आमान परिवर्तन को लेकर काम में तेजी आ गयी है.विदित हो कि थावे -कप्तानगंज रेल खंड के आमान परिवर्तन हो जाने के बाद से हीं इस खंड के आमान परिवर्तन करने की मांग होती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement