27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि को कैरियर बना नजीर बना ग्रेजुएट युवा

गोपालगंज : गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ग्रेजुएट कर अमरनाथ ने कृषि को कैरियर बना अपने हुनर और जज्बे की नजीर पेश की है. कृषि मंत्रलय द्वारा घोषित कार्यक्रम सबसे बड़ा आलू लाओ, सम्मान पाओ के तहत जिले में लगायी प्रदर्शनी में सर्वाधिक वजन के आलू उत्पादन में अमरनाथ जिले में […]

गोपालगंज : गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ग्रेजुएट कर अमरनाथ ने कृषि को कैरियर बना अपने हुनर और जज्बे की नजीर पेश की है. कृषि मंत्रलय द्वारा घोषित कार्यक्रम सबसे बड़ा आलू लाओ, सम्मान पाओ के तहत जिले में लगायी प्रदर्शनी में सर्वाधिक वजन के आलू उत्पादन में अमरनाथ जिले में प्रथम आया है.
उसे सम्मानित किया गया. गणित से इंटर और अर्थशास्त्र से स्नातक करने के बाद कटेया प्रखंड के मानपुर का अमरनाथ चौरसिया ने कृषि को ही कैरियर बना लिया. उसने बताया कि मुख्य रूप से वह गóो की खेती करता है. प्रतिवर्ष एक से सवा लाख की आमदनी हो जाती है. उसने इस बार प्रयोग के तौर पर आलू की खेती की, जिससे उम्मीद से अधिक उपज हुई.
उसने बताया कि पढ़ाई का सदुपयोग वह कृषि में कर रहा है और तकनीकी ढंग से खेती करता है, जिसकी आमदनी किसी नौकरी से कम नहीं है. अमरनाथ खेती करने के बाद भी 5-6 घंटा पढ़ता है और कृषि में सफलता के बाद सिविल सर्विसेज में सफल होना चाहता है. फिलहाल ग्रेजुएट पास अमनाथ ने बेरोजगारों के लिए एक नजीर पेश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें