शहर के पुलिस लाइन के पास हुआ हादसा भितभेरवां गांव के निवासी हैं घायल युवक फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज पुलिस लाइन के पास रविवार को कमांडर जीप ने तीन छात्रों को कुचल दिया. इस हादसे में घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां दो युवकों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में एक युवक की मौत हो गयी. घायल युवक नगर थाने के भितभेरवां गांव के निवासी बताये गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह भितभेरवां गांव के असगर अली, विकास कुमार व विक्की कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी पुलिस लाइन के पास तेज रफ्तार में आ रही कमांडर जीप ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस क्लब में मौजूूद जवानों ने छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने विकास कुमार व विक्की कुमार की हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया. रास्ते में घायल एक युवक की मौत हो गयी. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान भितभेरवां गांव के निवासी के रूप में की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
कमांडर जीप ने तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत
शहर के पुलिस लाइन के पास हुआ हादसा भितभेरवां गांव के निवासी हैं घायल युवक फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज पुलिस लाइन के पास रविवार को कमांडर जीप ने तीन छात्रों को कुचल दिया. इस हादसे में घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां दो युवकों की हालत चिंताजनक होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement