21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथुआ में शुरू हुआ नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

फोटो 24हथुआ (ग्रामीण). शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीआरसी, बथुआ बाजार में हुआ. फुलवरिया की बीइओ कुमारी मणि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिक्षकों द्वारा अभियान गीत प्रस्तुत किया गया. शिविर में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीइओ ने कहा कि बिना प्रशिक्षण […]

फोटो 24हथुआ (ग्रामीण). शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीआरसी, बथुआ बाजार में हुआ. फुलवरिया की बीइओ कुमारी मणि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिक्षकों द्वारा अभियान गीत प्रस्तुत किया गया. शिविर में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीइओ ने कहा कि बिना प्रशिक्षण के शिक्षण कार्य उद्देश्यहीन और गैर लाभप्रद होता है. इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जब शिक्षक प्रशिक्षित हो कर शिक्षण कार्य करेंगे, तो उन्हें विशेष संतोष प्राप्त होगा. शिविर में प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षक के रूप में अरुण कुमार सिंह, ओमनाथ प्रसाद तथा प्रभुनाथ सिंह की नियुक्ति की गयी है. मौके पर बीआरपी मनोज कुमार, शिक्षक नेत्रा पाठक, प्रिंसी कुमारी, पंकज कुमार, मनोज रेड्डी, बैरिस्टर प्रसाद, विजय कुमार सिंह, राम राम तिवारी, रूस्तम अली सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें