21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलेंटाइन-डे, संगीत के साथ करिए प्यार का इजहार

न जमाने की चिंता, न तानों का फिक्रकिस डे के मौके पर दिखा प्रेमियों में उत्साहफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजन जमाने की चिंता, न किसी प्रकार का भय. मन में इजहार-ए-मुहब्बत की तमन्ना लिये युवाओं का जोड़ा हर ओर घूमता नजर आया. तानों व विरोधों से बेफिक्र उन्होंने खुल कर अपने प्रेम का इजहार किया. निशानी के रूप […]

न जमाने की चिंता, न तानों का फिक्रकिस डे के मौके पर दिखा प्रेमियों में उत्साहफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजन जमाने की चिंता, न किसी प्रकार का भय. मन में इजहार-ए-मुहब्बत की तमन्ना लिये युवाओं का जोड़ा हर ओर घूमता नजर आया. तानों व विरोधों से बेफिक्र उन्होंने खुल कर अपने प्रेम का इजहार किया. निशानी के रूप में उपहारों का आदान-प्रदान किया. वैलेंटाइन डे वीक के तहत शुक्रवार को किस डे मनाया गया. आमदिनों की अपेक्षा नजारा आज बदला-सा नजर आया. पार्कों और रेस्टोरेंटों में युवाओं का जोड़ा प्रेम के तराने छेड़ेे नजर आये. कॉलेज परिसर व थावे जंगल में किस डे को युवाओं का जोड़ा गलिबहिया कर सूरज ढलने तक घूमते रहे.वेलेंटाइन डे आजप्यार का एहसास कराने के लिए बाजार में वेलेंटाइन का संदेश देने के लिए एक से एक शानदार कार्ड आ चुके हैं. जो आपकी भावनाओं को शब्दों के रूप में पिरो कर आपके साथी तक पहुंचेंगे. भले ही जमाना एसएमएस, इ-मेल, फेस बुक का है फिर भी दुकानदारों को भरोसा है कि कार्ड का स्थान कोई नहीं ले सकता है, क्योंकि इसमें भावनाएं भी झलकती हैं. वेलेंटाइन डे के लिए दिल की शैली में तैयार कार्ड युवाओं को भा रहा है. कार्ड में हिंदी और अंगरेजी के माध्यम से भावनाओं को उकेरा गया है. म्यूजिकल कार्ड भी लोगों की पसंद बने हुए हैं. इसके अलावा बाजार में घड़ी, फोटो फ्रेम, कप आदि गिफ्ट भी उतारे गये हैं.यह हैं कार्ड की कीमतम्यूजिकल कार्ड 150 से 250सादा कार्ड 20 से 100अब वेलेंटाइन पखवाड़ा14 फरवरी वेलेंटाइन डे15 फरवरी स्लैप डे16 फरवरी किक डे17 फरवरी परफ्यूम डे19 फरवरी कन्फेशन डे20 फरवरी मिसिंग डे21 फरवरी ब्रेकअप डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें