-276 छात्राएं कराटे सीख कर हुईं प्रशिक्षित-बढ़ेयां हाइस्कूल में तीन माह के प्रशिक्षण का समापनफोटो न. 2संवाददाता, बरौली किसी ने आंख दिखायी, तो बेटियां अब टूट पड़ेंगी. मार्शल आर्ट के जरिये मनचलों से न सिर्फ अपनी रक्षा करेंगी, बल्कि उन्हें सबक भी सिखायेंगी. रामस्वरूप सिंह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 276 छात्राएं कराटे और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण पाकर न सिर्फ इस कला में प्रवीण हुईं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत हुई हैं. सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 नवंबर, 2014 से इस विद्यालय में कराटे एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. बुधवार को इसका समापन हो गया. ट्रेनिंग दे रहे अशफाक अहमद ने बताया कि निर्धारित दिवस में बच्चियों ने इस आर्ट में अच्छा किया है. यदि इसको और बढ़ाया जाता, तो ज्यादा लाभ होता. वहीं, विद्यालय की शिक्षिका सह इस प्रशिक्षण की सुगम कार्यकर्ता संगीता दूबे अर्चना ने कहा कि इस कला को बच्चियों में भरना अति आवश्यक था. निश्चित रूप से छात्राएं मानसिक रूप से मजबूत हुई हैं. सभी छात्राओं को ट्रेंड किया जाना चाहिए. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदर्शन त्रिपाठी, फैयाज अहमद, वीरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, आशा देवी, संजय त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मार्शल आर्ट से मनचलों को सबक सिखायेंगी बेटियां
-276 छात्राएं कराटे सीख कर हुईं प्रशिक्षित-बढ़ेयां हाइस्कूल में तीन माह के प्रशिक्षण का समापनफोटो न. 2संवाददाता, बरौली किसी ने आंख दिखायी, तो बेटियां अब टूट पड़ेंगी. मार्शल आर्ट के जरिये मनचलों से न सिर्फ अपनी रक्षा करेंगी, बल्कि उन्हें सबक भी सिखायेंगी. रामस्वरूप सिंह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 276 छात्राएं कराटे और मार्शल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement