13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों से एंटी रैबीज गायब

उदासीनता : सरकारी अस्पतालों में महीनों से नहीं है एंटी रैबीज इंजेक्शन जिले के किसी भी अस्पताल में एंटी रैबीज उपलब्ध नहीं है. लोग अधिक कीमत पर दुकानों से एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीद रहे थे. अब दुकानों में भी इंजेक्शन नहीं है. जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. सदर अस्पताल में हर दिन […]

उदासीनता : सरकारी अस्पतालों में महीनों से नहीं है एंटी रैबीज इंजेक्शन
जिले के किसी भी अस्पताल में एंटी रैबीज उपलब्ध नहीं है. लोग अधिक कीमत पर दुकानों से एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीद रहे थे. अब दुकानों में भी इंजेक्शन नहीं है. जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. सदर अस्पताल में हर दिन 40 से 50 मरीज आ रहे हैं. उन्हें टेटनस का इंजेक्शन देकर लौटा दिया जा रहा है. शनिवार को बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं रहने पर मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया था.
गोपालगंज : भगवान न करे किसी को काटे आवारा जानवर. अगर काट भी लिया, तो इंजेक्शन नहीं मिल सकेगा. सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है. अब निजी दुकानों से भी इंजेक्शन गायब हो गया है. सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी सहित रेफरल अस्पतालों में भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है.
इस कारण आवारा जानवरों के काटने पर पीड़ित मरीजों को भटकना पड़ रहा है. एंटी रैबीज इंजेक्शन की कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है. जिले की अधिकतर दुकानों में यह इंजेक्शन है ही नहीं. किसी दुकान में है भी, तो वे निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच रहे हैं. रविवार को सदर अस्पताल के सामने एक दवा दुकानदार ने जादोपुर के विशुनपुर गांव के पीड़ित को 350 रुपये में इंजेक्शन दिया, जबकि इंजेक्शन का मूल्य 250 रुपये था.
110 रुपये में मिलता है इंजेक्शन : राज्य स्वास्थ्य समिति दवा कंपनी से 110 रुपये में प्रति वैक्सीन खरीदती थी. कुछ महीनों से इंजेक्शन की खरीदारी नहीं होने से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. सरकारी मूल्य पर दवा कंपनी एंटी रैबीज नहीं दे रही है. यहां 250 से 280 रुपये में इंजेक्शन सरकारी दर पर देने को कंपनी तैयार है, जो राज्य स्वास्थ्य समिति के रेट से ढाई गुना से भी ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें