11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाई के बीच हुई अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा

-परीक्षा केंद्र पर जमे रहे पदाधिकारी-176 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने दी परीक्षाफोटो न.5संवाददाता, गोपालगंजजिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कड़ाई के बीच अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा का संचालन 10 बजे से 12 बजे तक हुआ. परीक्षा केंद्र पर प्रशासनिक पदाधिकारी जमे रहे. एडीएम विभागीय जांच हेमंत […]

-परीक्षा केंद्र पर जमे रहे पदाधिकारी-176 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने दी परीक्षाफोटो न.5संवाददाता, गोपालगंजजिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कड़ाई के बीच अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा का संचालन 10 बजे से 12 बजे तक हुआ. परीक्षा केंद्र पर प्रशासनिक पदाधिकारी जमे रहे. एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां आदि लगातार जांच करते रहे. दंडाधिकारी के रूप में सदर बीडीओ विडू कुमार राम तथा केद्राधीक्षक कें रूप में प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.तैनात रहे पुलिस पदाधिकारीनिष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस पदाधिकारी व उनके साथ बल की तैनाती की गयी थी. किसी तरह की गड़बड़ी व अनियमितता न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी की कड़ी नजर रही. प्रशासन के कड़े रुख के कारण किसी भी नकलची की नहीं चली. परीक्षा में शामिल अप्रशिक्षित शिक्षकपुस्तकालयाध्यक्ष — 40प्लस टू शिक्षक — 58हाइस्कूल शिक्षक — 78

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें