21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हेलमेट नहीं, तो ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं

परिवहन विभाग को मिला नया निर्देशबिना हेलमेट के पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये फाइनरसीद दिखाने के बाद ही बाइक छोड़ने का निर्देशचारपहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरीसंवाददाता, गोपालगंजअगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, तो अपने वाहन के साथ हेलमेट भी लगा कर जाएं, अन्यथा लाइसेंस नहीं बनेगा. चारपहिया वाहन का लाइसेंस चाहिए, […]

परिवहन विभाग को मिला नया निर्देशबिना हेलमेट के पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये फाइनरसीद दिखाने के बाद ही बाइक छोड़ने का निर्देशचारपहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरीसंवाददाता, गोपालगंजअगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, तो अपने वाहन के साथ हेलमेट भी लगा कर जाएं, अन्यथा लाइसेंस नहीं बनेगा. चारपहिया वाहन का लाइसेंस चाहिए, तो सीट बेल्ट भी लगाना होगा. एक अप्रैल से ड्राइविंग टेस्ट के लिए दोपहिया वाहन के लिए हेलमेट पहनना होगा. नंबर प्लेट नियमानुसार होना चाहिए. यदि चारपहिया वाहन का टेस्ट देने आएं हैं, तो शीशे पर काली फिल्म नहीं होनी चाहिए. सीट बेल्ट लगाना होगा. नंबर प्लेट अगर सही नहीं है, तो भी टेस्ट में फेल कर दिये जायेंगे. परिवहन कार्यालय परिसर में ही आवेदकों को लिखित परीक्षा के साथ ही ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. दोपहिया वाहन के लिए अगरेजी का 8 बनाना होता है, जबकि चारपहिया वाहन के लिए लाइसेंस चाहिए, तो वाहन को बैक करके गैरेज में लगाना होता है. जिला पदाधिकारी कृष्ण मोहन ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि नियमोंं का कड़ाई से पालन कराया जाये. प्रशासन ने हेलमेट अभियान को गंभीरता से लागू किया है. बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये का फाइन तथा हेलमेट खरीद कर रसीद दिखाने के बाद ही बाइक छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें