Advertisement
बैंककर्मियों को बनाया बंधक
हंगामा : पंचदेवरी सेंट्रल बैंक की शाखा में पहुंचे ग्राहकों का फूटा आक्रोश पंचदेवरी. सेंट्रल बैंक की शाखा में गुरुवार को ग्राहकों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान नाराज ग्राहकों ने बैंक के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया. बैंक के बाहर ग्राहकों ने प्रदर्शन […]
हंगामा : पंचदेवरी सेंट्रल बैंक की शाखा में पहुंचे ग्राहकों का फूटा आक्रोश
पंचदेवरी. सेंट्रल बैंक की शाखा में गुरुवार को ग्राहकों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान नाराज ग्राहकों ने बैंक के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया.
बैंक के बाहर ग्राहकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान बैंक परिसर में अफरातफरी मच गयी. बैंक में तकनीकी खराबी के कारण कामकाज बाधित होने से बैंक ग्राहक परेशान थे. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि बैंक में कभी लिंक फेल होने, तो कभी कैश खत्म होने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया जाता है. घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी निकासी नहीं हो पाती. इसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को बैंक में काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे.
घंटों कतार में लगे रहने के बाद बैंककर्मियों ने कैश नहीं होने की बात बतायी. इस पर लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बैंक अधिकारियों ने कटेया थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर तकनीकी खराबी को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और बंधक बनाये गये कर्मियों को मुक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement