गोपालगंज: स्वास्थ्य विभाग हर हाल में पल्स पोलियो कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा करे. डीएम कृष्ण मोहन ने 22 फरवरी से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो के कार्यक्रम की समीक्षा की.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने लंबित योजनाओं को मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया.
जिले के सभी विद्यालयों में 26 फरवरी को बच्चों को दी जानेवाली एनमेंडाजोल दवा को लेकर समीक्षा की गयी. सिविल सर्जन ने कालाजार की रोकथाम के लिए 15 फरवरी से डीडीटी के छिड़काव कराने की बात कही. कालाजार प्रभावित सभी गांवों में छिड़काव कार्यक्रम युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. वित्तीय वर्ष में लंबित सभी योजना को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे.