गोपालगंज. डीएम कृष्ण मोहन ने जिले के पदाधिकारियों से 48 घंटे के अंदर अपने – अपने विभागों में प्राप्त आवंटन एवं निकासी का हिसाब मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि विभाग वार आवंटन, उपावंटन की राशि का हिसाब दें, ताकि वर्ष 2014-15 के हिसाब से सरकार को अवगत कराया जा सके.
उन्होंने डीडीसी सुनील कुमार, नजारत उपसमाहर्ता मो वासीम, स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शंकर शरण, डीपीओ सतीश चंद्र श्रीवास्तव, डीडब्ल्यूओ कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाहजहां से हिसाब उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है.